दिवंगत पारा शिक्षक का परिवार भुखमरी के कगार पर, नियोजन की मांग
दिवंगत पारा शिक्षक का परिवार भुखमरी के कगार पर, नियोजन की मांग
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : लोवाडीह के दिवंगत सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) काली सोरेन के निधन की सूचना पर शुक्रवार को स्वजनों से मिलने उनके आवास भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा पहुंचे। दिवंगत की पत्नी ने उन्हें अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि उनके पति काली सोरेन के निधन के बाद घर में कोई भी कमाऊ सदस्य नहीं बचा है। उनकी छः पुत्री ही है जिसमें तीन का विवाह हो चुका है जबकि तीन अभी अविवाहित है। अभी वे सभी भूखमरी के कगार पर आ गए हैं। स्वजनों ने कहा कि प्रशासन उनके लिए रोजगार की कोई व्यवस्था करे ताकि उनकी भूखमरी की स्थिति दूर हो उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अनुकंपा का लाभ देते हुए स्वजनों में से किसी एक सदस्य को नौकरी पर रखा जाए। जिस पर जिलाध्यक्ष ने स्वजनों को कई सुझाव एवं हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मौके पर मौजूद पारा शिक्षक संघ के सदस्यों ने भी स्वजनों में से किसी एक सदस्य को अनुकंपा का लाभ दिए जाने की मांग रखी है। मौके पर उपस्थित सदस्यों ने स्वजनों को आर्थिक सहयोग भी दिया। इधर अनुकंपा का लाभ स्वजनों को दिए जाने के मामले को पूर्वी टुण्डी जिप सदस्य जेबा मराण्डी शुक्रवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय पहुंची और लिखित मांग पत्र कार्यालय में देते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। दिवंगत पारा शिक्षक के घर पहुंचने वालों में मुख्य रूप से पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष मंजूर मंडल, पारा शिक्षक सुजय रक्षित, मिहीलाल सोरेन, हराधन सोरेन, प्रतुल्य दता, बलदेव मंडल, राजीव कुमार, अजीत पंडित,साहेबराम बास्की आदि शामिल थे।