छत पर सोते रह गए परिजन, चोरों ने नकदी समेत पांच लाख की संपत्ति ले उड़े

0
20240526_192240

छत पर सोते रह गए परिजन, चोरों ने नकदी समेत पांच लाख की संपत्ति ले उड़े 

डीजे न्यूज, महुदा, धनबाद : महुदा थाना क्षेत्र के चरकीटांड़ में शनिवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने कालाचांद नापित के घर से 50 हजार नकद सहित 5 लाख रुपये मूल्य के सामान चोरी कर चलते बने। गृहस्वामी सपरिवार छ्त के ऊपर पर सोए हुए थे। सुबह जब कालाचांद छ्त से नीचे आए तब घटना की जानकारी मिली। भुक्तभोगी की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तहकीकात की। भुक्तभोगी ने बताया कि अलमीरा खुला पड़ा था और सभी सामान नीचे बिखरा हुआ था। तिजोरी में रखे 50 हजार रूपये व पुत्रवधु का जेवर गायब है। उन्होंने बताया कि पत्नी के ऑपरेशन के लिए बैंक से राशि निकालकर रखे थे। पुत्रवधु का एक सोने का चेन, मंगलसुत्र, कान का बाली, सोने का मानटिकिया, दो जोड़ा पायल, अंगूठी, सोने का कंगन चोरी हुई है। चोरों ने पांच जोड़ी न ई साड़ी व कांसा के बर्तन पर भी हाथ साफ कर दिया है। नकदी समेत चोरी ग ए सामानों की कीमत लगभग पांच लाख रुपये आंकी है। इस बाबत भुक्तभोगी कालाचांद ने थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच में जुट ग ई है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *