टुंडी के स्कूलों में मडुआ लड्डू खाकर बच्चों के खिल रहे चेहरे
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
टुंडी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतनपुर, प्राथमिक विद्यालय बिरंची, नया प्राथमिक विद्यालय मरेडीह कोकराद, प्राथमिक विद्यालय लहरबारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जाताखूटी के साथ कई विद्यालयों में बच्चों को मडुआ लड्डू खिलाया जा रहा है। मडुआ लड्डू खाकर बच्चों के चेहरे खिल रहे हैं। इससे स्कूल में बच्चों की उपस्थिति में भी सुधार हुआ है।हालांकि कुछ विद्यालय प्रबंधन इसमें रुचि नही दिखा रहा है। ज्ञात हो कि विभागीय आदेश है कि प्रत्येक बुधवार को उपस्थित बच्चों को मडुआ लड्डू दिया जाना है।