पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने पदाधिकारियों से प्रदूषण के नियंत्रण संबंधि दिए की निर्देश

0
IMG-20230520-WA0020

पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने पदाधिकारियों से प्रदूषण के नियंत्रण संबंधि दिए की निर्देश 

डीजे न्यूज, धनबाद  : झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की सभापती सबिता महतो की अध्यक्षता में आज दिनांक 20 मई,2023 को जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों व विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियों से पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण के लिए किए गए कार्याें की जानकारी ली।

धनबाद परिसदन के सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए इस संबंध में प्रतिवेदन झारखंड विधान सभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति को भेजने का निर्देश दिया।

समिति की सभापति सबिता महतो ने वातावरण में धूलकण की समस्या नहीं रहे इसे लेकर ट्रकों को ढक कर कोयला का परिवहन करने एवं पानी का छिड़काव करने का निर्देश दिया। ताकि प्रदूषण कम से कम हो।

समिति की सभापति सबिता महतो ने जिला के खनन एवं भूतत्व विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, पर्यावरण एवं प्रदूषण विभाग, उधोग विभाग सहित विभाग के पदाधिकारियों से प्रदूषण नियंत्रण को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया।

समिति ने जिले में संचालित कल-कारखानों की जांच कर कारखानों से निकले कचड़े व प्रदूषित पानी का निपटारे के लिए संचालकों द्वारा क्या व्यवस्था की गई हैं, इसका रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार, जिला कृषि पदाधिकारी शिवकुमार राम, क्षेत्रीय पर्यावरण पदाधिकारी रामप्रवेश कुमार, पीएचईडी एक एवं दो के कार्यपालक अभियंता, गव्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी समेत जिले के अन्य विभागों के अधिकारी एवं जिला में कार्यरत इंडस्ट्री के अधिकारी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *