भू-अर्जन के मामलों की उपायुक्त ने की समीक्षा
डीजे न्यूज, धनबाद :
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने आज भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के विभिन्न एरिया में भू-अर्जन से संबंधित मामलों की समीक्षा की।
इस दौरान बीसीसीएल के लोदना, बस्ताकोला, कतरास, बरोरा, ब्लॉक-2 एरिया के विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए विचार विमर्श किया गया।
बैठक में बस्ताकोला एरिया में जंगल झाड़ी (जेजे) भूमि का एनओसी प्रदान करने, कुछ परिवार जो बीसीसीएल क्षेत्र में है उन्हें किसी अन्य सुरक्षित जगह पर बसाने, रजवार बस्ती को शिफ्ट करने सहित अन्य मुद्दों के समाधान पर विचार विमर्श किया गया। वहीं उपायुक्त ने भू-अर्जन में तेजी लाने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करना मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है। इसलिए बीसीसीएल लेबर को-ऑपरेटिव सोसाइटी को प्राथमिकता देते हुए रोजगार के अवसर प्रदान करे। वहीं जुडको द्वारा धनबाद में सीवरेज सिस्टम बनाया जा रहा है। सीवरेज सिस्टम के लिए झरिया, धनबाद व पुटकी में चयनित 6 प्लॉट बीसीसीएल क्षेत्र में है। बीसीसीएल इन प्लॉट की समीक्षा कर इसकी स्थिति से अवगत कराए।
बैठक में बीसीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक समिरन दत्ता, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, बीसीसीएल के निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह, डीटीओ राजेश कुमार सिंह, निदेशक एनईपी इंदु रानी, भू-अर्जन पदाधिकारी अमर प्रसाद, विधि शाखा प्रभारी शु कुमार पांडेय, ट्राफिक डीएसपी राजेश कुमार यादव सहित बीसीसीएल व जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।