उपायुक्त ने की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं अद्यतन स्थिति की समीक्षा

0

डीजे न्यूज, धनबाद :
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने आज समाहरणालय के सभागार में जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उसकी अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।
बैठक में ग्रामीण विकास, आपूर्ति, जिला परिषद, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, बिरसा हरित ग्राम योजना, निलांबर पितांबर योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, गव्य विकास, भूमि संरक्षण सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सभी विभागों को योजना का प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। विशेषकर जेएसएलपीएस को पलाश मार्ट को बढ़ावा देने के लिए व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली, निदेशक एनईपी इंदु रानी, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडेय, कार्यपालक दंडाधिकारी सुशांत मुखर्जी, नगर निगम से कंचन भदौलिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1 व 2 के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *