जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं, निष्पादन का निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद : शुक्रवार को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और उसके निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
जनता दरबार में परसबनिया से आए एक व्यक्ति ने उपायुक्त से स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (सेल) की शिकायत की। शिकायतकर्ता ने बताया कि सेल कंपनी ने उसे और उसके तीन भाई को जमीन के बदले नौकरी दी थी। लेकिन अब कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है। साथ ही 16 महीनों से वेतन भी कंपनी ने नहीं दिया है।
जनता दरबार में राशन कार्ड में नाम सुधारने, दिव्यांग कोटा में नौकरी दिलाने, पंजी टू में नाम दर्ज कराने, बरवाअड्डा से औरंगाबाद के लिए निर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूमि अधिग्रहण के बाद मुआवजा नहीं मिलने, जमीन पर दबंग द्वारा जबरन कब्जा करने, बरमसिया में सरकारी नाला का अतिक्रमण करने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।