उपायुक्त ने सुनी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने, बीसीसीएल द्वारा जमीन का मुआवजा नहीं देने सहित अन्य शिकायतें
डीजे न्यूज, धनबाद :
शुक्रवार को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह के कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में जिले के जेलगोरा, बाबुडीह, दामोदरपुर, बाघमारा, शिवलीबाड़ी, मनईटांड, भुदा, पांडरपाला इत्यादि से आए लोगों ने अपनी शिकायतें सुनाई और उसके समाधान के लिए उपायुक्त को आवेदन सौंपा।
शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने के लिए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जनता दरबार में दबंगों द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा करने, बीसीसीएल द्वारा जमीन का अधिग्रहण करने के बाद मुआवजा और नियोजन नहीं देने, 14 साल निजी कंपनी में काम करने के बाद बिना कारण नियोजन से हटा देने, जालसाजी और धोखाधड़ी से जमीन पर कब्जा करने, ऑनलाइन पंजी टू में नाम दर्ज कराने, जमीन की मापी कराने, जमीन पर बोरिंग कराने के लिए नगर निगम द्वारा स्वीकृति प्रदान नहीं करने, बेलगड़िया टाउनशिप झरिया विहार में आवास एलोट करने सहित अन्य शिकायतों को उपायुक्त ने सुना।