उपायुक्त ने किया तिलैया पंचायत का निरीक्षण, मुखिया व शिक्षक को किया शोकाज, पंचायत सचिव का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश

0
IMG-20230824-WA0027

उपायुक्त ने किया तिलैया पंचायत का निरीक्षण, मुखिया व शिक्षक को किया शोकाज, पंचायत सचिव का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश

डीजे न्यूज, धनबाद : जिले की स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने गुरुवार को गोविंदपुर प्रखंड के तिलैया पंचायत का औचक निरीक्षण किया।

तिलैया पंचायत में उपायुक्त सबसे पहले एमएमडीपी क्लिनिक, आंगनबाड़ी केंद्र सह नर्सरी पहुंचे। यहां से उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनईडीह पहुंचे। उन्होंने स्कूल के प्राध्यापक बिमलेन्दु नारायण सिंह से शिक्षकों का उपस्थिति रजिस्टर मांगकर उसकी जांच की। रजिस्टर के अनुपात विद्यालय में कम शिक्षकों की उपस्थिति देखकर उनसे सवाल जवाब किया। साथ ही उपस्थिति रजिस्टर को नियमित रूप से अपडेट रखना का निर्देश दिया।

इसके बाद उपायुक्त ने क्लास रूम में जाकर बच्चों से उनकी पढ़ाई को लेकर वार्तालाप किया। उन्होंने बच्चों की कॉपी की बारीकी से जांच की। स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी पूछताछ की।

 

उन्होंने बच्चों से स्कूल ड्रेस, कॉपी – किताब, मध्यान्ह भोजन में मेनू के अनुसार भोजन मिलता है या नहीं, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की स्थिति इत्यादि के बारे में पृच्छा की।

इस दौरान उन्होंने कुछ बच्चों की कॉपी को भी चेक किया। उसमें अनियमितता मिलने पर विद्यालय के प्राचार्य को फटकार लगाते हुए कहा कि वह अपने कार्य में उदासीनता नहीं बरते और गंभीर होकर बच्चों को शिक्षा प्रदान करें। उपायुक्त ने कहा कि वे पुनः इस विद्यालय का औचक निरीक्षण करेंगे।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पंचायत के लोगों से भी वार्तालाप किया। गांव के लोगों ने स्वास्थ्य की समस्या से उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिविल सर्जन को शीघ्र एक मेडिकल टीम भेजकर गांव में कैंप करने का निर्देश दिया।

इसके बाद उपायुक्त ने गांव में बकरी शेड निर्माण की जांच की। फिर बिरसा मुंडा हरित आम बागवानी योजना के तहत नंदकिशोर महतो की जमीन पर बने बाग का भ्रमण किया। उन्होंने लाभुक को आम के बेहतरीन पौधे लगाकर उसकी नियमित देखभाल करने का निर्देश दिया।

औचक निरीक्षण के दौरान उपायुक्त वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) नंदकिशोर गुप्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन सहित जिला प्रशासन के अन्य लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *