महिला को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ देने का उपायुक्त ने दिया निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद :
मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने गोविंदपुर से आयी एक असहाय महिला को ग्राम सभा करके तत्काल सहायता देने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी गोविंदपुर को दिया।
दरअसल, जनता दरबार में गोविंदपुर से एक महिला उपायुक्त से मिलने आई। महिला ने बताया कि उसका पुत्र गंभीर बीमारी से ग्रसित है। पाय पाय के लिए मोहताज है। इलाज के लिए पैसे की अत्यंत आवश्यकता है। उसके पास आयुष्यमान भारत कार्ड भी नहीं है। राशन कार्ड भी भारी बारिश के कारण खराब हो गया है। उसे स्लिप द्वारा राशन मिलता है। जाति प्रमाण पत्र भी नहीं है। महिला की बातों को सुनकर उपायुक्त ने तत्काल गोविंदपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को फोन कर ग्राम सभा करके महिला को
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से लाभान्वित करने तथा उसका राशन कार्ड, आयुष्यमान कार्ड तथा अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में बाघमारा के बरोरा पंचायत से आए व्यक्ति ने कहा कि उनकी रैयती जमीन पर पंचायत से योजना पारित की गई है। उन्होंने इसे रोकने और मामले की जांच करने का अनुरोध किया।
जनता दरबार में ऑनलाइन दाखिल खारिज, घर आने जाने का रास्ता बंद कर देने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।