उपायुक्त ने की समीक्षात्मक बैठक, योजनाओं के सुनियोजित क्रियान्वयन पर जोर

0
D C meeting 3

डीजेन्यूज डेस्क :  गुरूवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में विकास योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। इस बैठक में कृषि विभाग, केसीसी, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत चल रहे विभिन्न योजनाओं समेत अन्य विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई। इस क्रम में उपायुक्त ने प्रखंडवार विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।

केसीसी से संबंधित कार्यों में तेजी लाने का निर्देश

बैठक में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने पीएम किसान योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के सभी निबंधित किसानों को केसीसी से आच्छादित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निदेशित किया कि एलडीएम के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सभी पात्र लाभुकों को केसीसी से आच्छादित करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही इस दौरान होने वाले त्रुटियों को सुधारें और उसका निवारण करे एवं इस दौरान जो भी जरूरी दस्तावेजों की जरूरत हो उसे अनिवार्य रूप से महत्व देते हुए लाभुकों को लाभान्वित करें। उपायुक्त ने कहा कि शत.प्रतिशत पात्र लाभुकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से आच्छादित करने का लक्ष्य है।

 कल्याण विभाग के विभिन्न योजनाओं पर भी हुआ मंथन

उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में  कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित बकरा पालन, सुकर पालन, कुक्कुट पालन एवं बत्तख पालन आदि की समीक्षा तथा संबंधित अधिकारियों को  आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने पशुपालन एवं गव्य विकास विभाग एवं मुख्यमंत्री पशुधन योजना की प्रगति की समीक्षा की तथा सभी संबंधित पदाधिकारियों को योजनाओं में तेजी लाते हुए लाभुकों को लाभान्वित करने का दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री पशुधन योजना का उचित क्रियान्वयन पर जोर दिया। साथ ही साथ शत.प्रतिशत लाभुकों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करने की बात कही। इसके साथ जिला गव्य विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि एलडीएम से समन्वय स्थापित करते हुए सभी योग्य डेयरी कृषकों को केसीसी से आच्छादित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग आदि विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाते हुए लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में ये थे उपस्थित

बैठक में मुख्य रूप से जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी समेत कई अन्य उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *