फोटोयुक्त मतदान सूची के लिए निर्वाचन पदाधिकारियों संग उपायुक्त ने किया मंथन

0
IMG-20230613-WA0021

फोटोयुक्त मतदान सूची के लिए निर्वाचन पदाधिकारियों संग उपायुक्त ने किया मंथन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के सफल संचालन के लिए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/बी.एल.ओ. का प्रशिक्षण आयोजित कर मतदाता सूची से संबंधित आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश एवं नियम/ प्रावधानों के साथ-साथ IT Application आदि l के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में संबंधित विभाग के द्वारा बताया गया कि एक जून से दिनांक 20 जुलाई तक फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के सफल संचालन के लिए राज्य/मुख्यालय स्तर से सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण 14 जून एवं 15 जून को आहूत किया गया है। बी.एल.ओ. का प्रशिक्षण निर्वाचक / सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के द्वारा छोटे-छोटे समूहों में दिया जा रहा है जिसकी स्थिति निम्नवत है।

बी.एल.ओ./ बी.एल.ओ. सुपरवाईजर के प्रशिक्षण की स्थिति निम्नवत है:-*

धनवार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत गांवा, तिसरी और धनवार में दिनांक 12जून से 17 जून तक।

बगोदर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत बिरनी, सरिया और बगोदर में 9 जून से 15 जून तक।

जमुआ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत देवरी में 10 जून से 15 जून तक और जमुआ में 8 जून से 16 जून तक।

गांडेय विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत गिरिडीह में 19 जून से 22 जून तक और गांडेय में 19 जून से 24 जून तक तथा बेंगाबाद में 12 जून से 16 जून तक।

गिरिडीह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत पीरटाड़ में 8 जून से 10 जून तक और गिरिडीह में 8 जून से 17 जून तक।

डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत डुमरी में 12 जून से 16 जून तक और नावाडीह में 8 जून से 13 जून तक तथा चंद्रपुरा में 14 जून से 15 जून तक।

बीएलओ के द्वारा घर-घर सत्यापन का कार्य 21 जुलाई से 21 अगस्त तक किया जायेगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *