बस पड़ाव में प्रवेश शुल्क को लेकर नगर आयुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल

0
bus owner association

डीजेन्यूज डेस्क, गिरिडीह : गिरिडीह बस ओनर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को नगर निगम सभागार पहुंचकर गिरिडीह बस पड़ाव में मनमानी तरीके से बढ़ाए गए प्रवेश शुल्क को स्थगित कर वाजिब शुल्क लेने के संबंध में उप नगर आयुक्त स्मिता कुमारी को आवेदन सौंपा। इस बाबत बताया गया कि गिरिडीह जिला आर्थिक रूप से पिछड़ा जिला है। कोविड.19 का वैश्विक संकट एवं अन्य मद में खर्च की बढ़ोतरी के कारण पहले से ही कई यात्री बस समेत अन्य गाड़ियों की हालत खराब है। ऐसे में अचानक बस पड़ाव के प्रवेश शुल्क में 100-150 का इजाफा किया गया जो गलत है। जानकारी देते हुए एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजू खान
ने बताया कि इस तरह अचानक बस पड़ाव प्रवेश शुल्क में वृद्धि कर देने से इसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ेगा। जो कि आम नागरिकों के हित के विपरीत है। बताया कि 30 अप्रैल को बस स्टैंड की टोल की नीलामी के दर में करीब 10ः का इजाफा किया गया। वहीं नगर निगम मिशन का संभवत प्रावधान भी है। जिससे हम सभी एसोसिएशन के लोग सहमत है। लेकिन टोल में प्रवेश शुल्क की वसूली का जो दर तय किया गया है उसमें में पूर्व की दर में काफ़ी अधिक है। आवेदन देने के बाद उप नगर आयुक्त ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस पर पुनर्विचार किया जाएगा। जिसको लेकर आज शाम में एक एक बैठक भी बुलाई गई है। जिसमें बढ़ाए गए टोल शुल्क पर विचार किया जाएगा। बस एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि यदि टोल की बढ़ोतरी को कम नहीं किया गया तो बाध्य होकर लोकतांत्रिक तरीके से सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा मौके पर अध्यक्ष दिलीप समानता, उपाध्यक्ष राजू खान, छोटू खान, राजू जायसवाल, कैलाश राम, राणा बाबू, निशांत जयसवाल, अशोक यादव, प्रकाश सिंह, सहित बस एसोसिएशन के सदस्यगण मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *