युवा विवाहिता की रहस्यमय परिस्थिति में मौत से मायके वालों का फूटा गुस्सा, तीन थानों की पुलिस ने संभाली स्थिति
युवा विवाहिता की रहस्यमय परिस्थिति में मौत से मायके वालों का फूटा गुस्सा, तीन थानों की पुलिस ने संभाली स्थिति
दहेज के लिए हत्या का आरोप
डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : धर्मपुर पंचायत के गादी की विवाहिता अनिशा प्रवीण (19 वर्ष) की मौत संदिग्ध परिस्थिति मेंगुरुवार शाम को हेमरोडीह पंचायत के माधोपुर स्थित उसके ससुराल में हो गई। घटना के बाद पहले वर व वधू पक्ष के बीच समझौता को लेकर बैठक हुई। दोनों पक्षों के बीच बात नहीं बनी और मामला उग्र हो गया तो लोगों ने इसकी सूचना धनवार पुलिस को दी। तुरंत मौके पर धनवार पुलिस के अलावे घोड़थम्बा व परसन ओपी पुलिस घटना पहुंच गई। आक्रोशितों को समझा बुझा पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतका की मां मैरून खातुन ने बताया कि उसने दो वर्ष पूर्व अपनी पुत्री अनिशा की शादी माधोपुर के जैनुल मिया के पुत्र अब्दुल कयूम के साथ की थी। उस दौरान सामर्थ अनुसार वर पक्ष को दान दहेज भी दिया गया था लेकिन शादी के कुछ ही दिन बाद से उसके ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज को ले प्रताड़ित कर रहे थे। कई बार पंचायत कर मामले को सलटाया भी गया था लेकिन उसके ससुराल वाले उसे अतिरिक्त दहेज को लेकर यातनाएं दे रहे थे। आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की हत्या उसके ससुराल वालों ने कर दी।
थाना प्रभारी नंदु पाल ने बताया कि किसी प्रकार का आवेदन परिजनों ने नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर विधिसम्मत दोषियों पर करवाई की जायगी।