मलेशिया में संजय महतो और टयूनीशिया में गोविंद महतो का पड़ा है शव
मलेशिया में संजय महतो और टयूनीशिया में गोविंद महतो का पड़ा है शव
बगोदर के दो प्रवासी मजदूरों की विदेश में हुई है मौत, शव मंगाने के लिए सरकार से परिजन लगा रहे गुहार
डीजे न्यूज, गिरिडीह : विदेश में काम करने गए मजदूरों को काम के दौरान वेतन भुगतान के लाले तो पड़ते ही हैं। अगर वहां उनकी मौत हो जाती है तो शव को स्वदेश लाने में स्वजनों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। बीते कुछ दिनों में हादसे में जान गंवाने वाले दो मजदूर के स्वजन इन दिनों शव को घर पहुंचाने की गुहार प्रशासन से लगा रहे हैं। बगोदर थाना क्षेत्र के औरा ग्राम निवासी 36 वर्षीय संजय महतो की मौत के बाद 12 दिन से मलेशिया में शव पड़ा हुआ है, जबकि बगोदर प्रखंड के अडवारा पंचायत के बरवाड़ीह ग्राम निवासी 47 वर्षीय गोविंद महतो का शव चार दिनों के बाद भी ट्यूनीशिया से उनका शव स्वदेश नहीं पहुंच सका है। शव के इंतजार में पीड़ित स्वजनों की आंखों से नींद उड़ी हुई है।शासन-प्रशासन शव लाने की पहल भी नहीं कर रहा है। स्वजनों ने शव को शीघ्र लाने की गुहार सरकार से लगाई है।दोनों के परिजनों ने यहां बताया कि मौत के बाद शव लाने के लिए कंपनी से संपर्क साधा गया पर कोई कोई सार्थक जवाब नहीं मिल रहा है। इधर प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली लगातार संपर्क कर मामले का हल करने में जुटे हैं। उन्होंने कंपनी के अधिकारी से उचित मुआवजा दिलाने की भी मांग की की है। उन्होंने उचित मुआवजा के साथ शव को जल्द भारत भेजने की मांग की है ताकि उनका अंतिम संस्कार किया जा सके।