कोडरमा कीआंगनबाड़ी सेविका की बेटी बनी राज्य की थर्ड टॉपर

0
IMG-20220630-WA0014

डीजे न्यूज, कोडरमा : कोडरमा प्रखंड के चाराडीह की रहने वाली रहने वाली प्रगति सुशांग ने इंटर कामर्स में राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उनकी माता आंगनबाड़ी सेविका संगीता देवी ने दो पुत्र व एक पुत्री का लालन-पालन किया। छात्रा प्रगति ने 475 अंक प्राप्त किए।
उसने बताया कि स्वजन व गुरुजनों के बेहतर सहयोग से उसे यह उपलब्धि हासिल हुई है। माता संगीता देवी ने बताया कि उनके पति के निधन के बाद बच्चों के पालन-पोषण व बेहतर शिक्षा की बड़ी जिम्मेदारी उनके कंधों पर थी। उनका बड़ा बेटे प्रीत सुशांग एमबीए की पढ़ाई कर रहा, जबकि छोटा बेटा निश्चय सुशांग बीटेक कर रहा है। कोविड काल के कारण बेटी का नामांकन कोडरमा में ही करवाया। उनके दोनों बेटों का गाइडलाइन मिलता रहा। बच्ची भी कठिन मेहनत में पीछे नहीं रही। मैट्रिक की परीक्षा चाराडीह स्थित बीआर इंटरनेशनल स्कूल में 86 फीसद अंक के साथ पास की थी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *