सीएसपी संचालक को लूटने पहुंचे थे अपराधी, नहीं मिला एक भी रुपया तो की हाथापाई
सीएसपी संचालक को लूटने पहुंचे थे अपराधी, नहीं मिला एक भी रुपया तो की हाथापाई
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी थाना क्षेत्र के कमारडीह-खाखुडीह सड़क पर शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे बाइक सवार अज्ञात तीन अपराधियों ने सीएसपी संचालक श्यामल किस्कू से पिस्तौल की नोंक पर लूट का प्रयास किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामल किस्कू टुंडी प्रखंड कार्यालय से अपना कार्य कर अपने घर लौट रहा था। तभी घात लगाए बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने कमारडीह-खाखुडीह सड़क पर पिस्तौल की नोंक पर उसे लूटने का प्रयास किया। इस क्रम में अपराधियों के द्वारा हाथापाई भी की गई परंतु अपराधियों का मंसूबा सफल नहीं हुआ। सीएसपी संचालक श्यामल किस्कू के पास कुछ भी नगद पैसे नहीं थे जिससे अपराधियों के मंसूबे पर पानी फिर गया। अपराधी उनके मोबाइल एवं बाइक की चाबी छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना भुक्तभोगी श्यामल किस्कू ने ग्रामीणों को एवं टुंडी पुलिस को दी। सहायक अवर निरीक्षक चंद्रपति सिंह दलबल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस जांच पड़ताल कर अनुसंधान में जुट गई है।