गोलीकांड में संलिप्त आरोपी हुआ गिरफ्तार

0
IMG_21022022_171600_(1100_x_600_pixel)

गिरिडीह : 15 फरवरी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुआटांड़ में हुए गोलीकांड घटना में संलिप्त एक आरोपी  को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने न्यू समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता आयोजित कर दी। उन्होंने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बजटो महुआटांड़ निवासी जालंधर महतो को 15 फरवरी को लगभग 2 बजे के आसपास हथियार से लैस दो बाइक पर सवार अपराधियों द्वारा गोली चलाने की घटना को अंजाम दिया गया था। गोली लगने के बाद जालंधर महतो बूरी तरह से घायल हो गए थे। जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है। एसडीपीओ ने बताया कि घटना के बाद जालंधर महतो द्वारा आवेदन देने के बाद मुफस्सिल थाना की ओर से एक संयुक्त छापेमारी टीम गठित की गई। छापेमारी टीम द्वारा मुफस्सिल, बिरनी, बेंगाबाद, रांची, कोलकाता व अन्य क्षेत्रों में गहन छापेमारी की गई। छापेमारी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार को पुलिस ने घटना में शामिल जितेंद्र दास पिता स्वर्गीय तुलसी दास को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अगदोनी से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि घटना के लिए उपयोग में लाए गए एक मोबाइल फोन को भी बरामद किया गया। बताया गया कि जमीन विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था। इस बात को अपराधी ने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने जानकारी दी कि अपराधी जितेंद्र दास मुफस्सिल थाना हजारीबाग सदर में भी मर्डर चोरी समेत कई मामलों को लेकर केस दर्ज है। बताया गया कि इसमें संलिप्त अन्य अपराधियों को भी पुलिस द्वारा जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसको लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम, महिला इंस्पेक्टर मनीषा विरूनी समेत जवान उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *