आंकड़ों की विश्वसनीयता व संपोषण ही महालनोबीस के माॅडलों की आत्मा

0
IMG-20230629-WA0001

आंकड़ों की विश्वसनीयता व संपोषण ही महालनोबीस के माॅडलों की आत्मा

गिरिडीह में सांख्यिकी दिवस मनाया गया

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला सांख्यिकी कार्यालय में 29 जून को सांख्यिकी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत महालनोबीस की मूर्ति पर माल्यार्पण कर की गयी। मौके पर उपस्थित जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी एवं अन्य कार्यालय कर्मियों ने बारी-बारी से सांख्यिकी दिवस की महत्ता एवं इस वर्ष के लिए चिंतन विषय सतत विकास लक्ष्यों की निगरानी के लिए राष्ट्रीय संकेतक ढांचे के साथ राज्य संकेतक ढांचे का संरेखण पर प्रकाश डाला। इस दौरान सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी राजेश पाठक ने इस वर्ष के थीम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रो0 महालनोबीस द्वारा प्रस्तुत डाटा से संबंधित विभिन्न माॅडलों के अनुप्रयोग से हम सुनियोजित सतत् विकास के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। महालनोबीस के द्वारा सांख्यिकी क्षेत्रों में अमूल्य योगदान को पूरे समाज व राष्ट्र के लिए धरोहर बताया। उन्होंने कहा कि आंकड़ों की विश्वसनीयता एवं संपोषण ही महालनोबीस के सभी माॅडलों की आत्मा है। इनके सुनियोजित उपयोग से हम सतत् विकास की प्रक्रिया में आसानी से शामिल हो सकते हैं एवं परिमाणस्वरूप एक समृद्व एवं सशक्त सामाजिक व आर्थिक समाज का निर्माण कर सकते हैं।

इसके अलावा जिला सांख्यिकी पदाधिकारी बिजय कुमार बेक ने आर्थिक नियोजनों के निर्माण में आंकड़ों की गुणवत्ता को अक्षुण्ण रखते हुए सतत् विकास की अवधारणाओं के विकास पर गहरा प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में कार्यालय के कर्मी आशीष कुमार, विवेक कुमार आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *