29 जुलाई के सुबह 6 बजे से 30 जुलाई के सुबह 6 बजे तक कार्यरत रहेगा नियंत्रण कक्ष

0
Screenshot_20230719_192152_WhatsApp

29 जुलाई के सुबह 6 बजे से 30 जुलाई के सुबह 6 बजे तक कार्यरत रहेगा नियंत्रण कक्ष

27 थाना, 2 ओपी में रहेगी विशेष निगरानी

डीजे न्यूज, धनबाद  : मुहर्रम को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक तथा अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) ने संयुक्त आदेश जारी कर जिले को 7 जोन में बांटा है। सभी जोन में जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं सभी थाना क्षेत्र व ओपी में पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष 29 जुलाई को सुबह 6 बजे से 30 जुलाई के सुबह 6 बजे तक कार्यरत रहेगा। इसके अलावा सभी थाना में मोबाइल टीम मौजूद रहेगी। जिले को धनबाद, कतरास, चिरकुंडा, झरिया, गोविंदपुर, टुंडी व तोपचांची ज़ोन में बाटा गया है। वहीं जिले के 27 थाना क्षेत्र एवं 2 ओपी क्षेत्र में विशेष सतर्कता एवं निगरानी बरती जाएगी।

29 जुलाई के सुबह 6 बजे से 30 जुलाई के सुबह 6 बजे तक कार्यरत रहेगा नियंत्रण कक्ष

जिला नियंत्रण कक्ष 29 जुलाई के सुबह 6 बजे से 30 जुलाई के सुबह 6 बजे तक कार्यरत रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष में तीन शिफ्ट के लिए 18 दंडाधिकारियों व 9 पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। एक शिफ्ट में 6 दंडाधिकारी व 3 पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 0326-2311217, 0326-2311807 तथा 100 है। अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी रहेंगे।

27 थाना, 2 ओपी में रहेगी विशेष निगरानी

धनबाद, बैंक मोड, सरायढेला, धनसार, केन्दुआडीह, लोयाबाद, जोगता, पुटकी, झरिया, जोरापोखर, तिसरा, सिंदरी, सुदामडीह, पाथरडीह, निरसा, चिरकुंडा, गोविंदपुर, बरवाअड्डा, टुंडी, बाघमारा, महुदा, बलियापुर, बरोरा, तेतुलमारी, अलकडीहा, पूर्वी टुंडी, मनियाडीह तथा ईस्ट बसुरिया व लोदना ओपी में पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी।

संयुक्त आदेश में पेयजल आपूर्ति, साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य विषयों के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *