प्रश्नपत्र की सील खुली होने की बात निराधार
प्रश्नपत्र की सील खुली होने की बात निराधार
प्रशासन की जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा
डीजे न्यूज, हजारीबाग : 22 सितंबर को जेएसएससी/सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा के अंतिम दिन जैक एंड जिल स्कूल परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र की सील खुली होने की सूचना पर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। प्रेस मीडिया द्वारा उठाए गए इस मुद्दे पर प्रशासन ने संबंधित केंद्र अधीक्षक से विस्तृत जांच रिपोर्ट की मांग की।
जैक एंड जिल स्कूल के केंद्र अधीक्षक ने अपनी जांच रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि परीक्षा की सभी गतिविधियां सीसीटीवी निगरानी में संपन्न हुईं। सभी प्रश्न पत्र आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए सील्ड लिफाफों में थे, जिन्हें अभ्यर्थियों की उपस्थिति में खोला गया। इस बात की पुष्टि उपस्थित अभ्यर्थियों ने भी की।
केंद्र अधीक्षक ने यह भी बताया कि जेएसएससी (JSSC) और जिला स्तर से दिए गए सभी निर्देशों और SOPs का कड़ाई से पालन किया गया। जिला प्रशासन ने जांच रिपोर्ट के आधार पर यह स्पष्ट किया कि परीक्षा के दौरान सभी प्रक्रियाओं का सही तरीके से पालन किया गया और प्रश्नपत्र की सील खुली होने की सूचना पूरी तरह से निराधार थी।