सड़क सुरक्षा के नियमों से रूबरू हुए टुंडी के सुदूर उच्च विद्यालय नावाटांड़ के बच्चे
सड़क सुरक्षा के नियमों से रूबरू हुए टुंडी के सुदूर उच्च विद्यालय नावाटांड़ के बच्चे
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय नावाटांड टुंडी में आरोग्य दूत प्रशिक्षक अशोक सोरेन एवं पंकज कुमार के द्वारा सड़क सुरक्षा माड्यूल पर सभी छात्र छात्राओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। सभी छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियम पालन करने को लेकर जानकारी देते हुए बताया गया कि आज हमलोग सड़क सुरक्षा नियमों को पालन नहीं करने के कारण दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं और लोगों की जान चली जाती है। हम सबों को सड़क में चलते समय सावधान रहना चाहिए। दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से शिक्षक विजय कुमार, रविकांत प्रभाकर, धर्मवीर कुमार, मनोज कुमार, उमाशंकर वर्मा, रवि शंकर, बच्चू लाल पंडित, तेजो प्रसाद, तबरेज आलम हितलाल महतो, देवचंद हांसदा शामिल थे।