संकल्प के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन, बच्चों को उनके लक्ष्य तक पहुंचाना ही उद्देश्य : शिवेंद्र श्रीवास्तव
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
संकल्प संस्था जमशेदपुर द्वारा गिरिडीह जिले में चार नि:शुल्क कोचिंग सेंटर चलाया जाता है जिसमें गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लगभग 300 बच्चे प्रतिदिन 2 घंटे निशुल्क ट्यूशन प्राप्त करते हैं।
संकल्प के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सोमनाथ केसरी ने बताया कि इन्हीं बच्चों में से वर्ष 2018 में संकल्प और एंपावर्ड किड्स फाउंडेशन के द्वारा तीन उत्कृष्ट बच्चों का चयन किया गया था।
इन बच्चों का नामांकन पंचवटी पब्लिक स्कूल में करवाया गया।
बच्चों की पूरी फीस, इनके ड्रेस, किताब कापी का खर्च संस्था वहन कर रही है। सभी बच्चे छठी क्लास में पढ़ रहे हैं। आज उनका फाइनल का रिजल्ट जारी हुआ है। जारी हुए रिजल्ट में बच्चों ने विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
पवन कुमार -98.2%
शीतलपुर,पिता सुरेश दास जो एक निजी दवा दुकान में काम करते हैं।
प्रभा कुमारी 88.3%
शीतलपुर,पिता नेपाली दास जो एक स्कूल का वैन चलाते है।
अंजू कुमारी 81.1%
सिहोडीह पिता केदारनाथ पासवान जो बैंक में गार्ड का काम करते है।
इन बच्चों के प्रदर्शन पर अध्यक्ष शिवेंद्र श्रीवास्तव, शिक्षिका पूजा कुमारी, कोमल कुमारी, शालिनी कुमारी, अनीषा कुमारी, अजय कुमार राणा सहित पूरी टीम ने धन्यवाद दिया।