देवघर में जारी है हवा में झूलती जिंदगी को बचाने का अभियान, 32 पर्यटक सकुशल निकाले गए
डीजेन्यूज डेस्क : देवघर त्रिकुट पहाड़ के रोपवे में रात भर फंसे 48 पर्यटकों को सकुशल नीचे उतारने का अभियान जारी है। अब तक 28 पर्यटकों को बाहर निकाला जा चुका है। विशेष हेलीकाप्टर से यात्रियों को निकालने का रेसक्यू किया जा रहा है। कमांडोज को हेलीकाप्टर ने रस्सी के सहारे नीचे उतारा है । लगभग 23 घंटे के बाद अभी भी 16 पर्यटक फंसे हुए हैं।
इंडियन एयर फोर्स के हेलीकाप्टर द्वारा फंसे यात्रियों के सकुशल वापसी की कोशिश की जा रही है। आइटीबीपी एइंडियन आर्मी की टीम त्रिकुट पर्वत पहुंच चुकी है। हेलीकाप्टर के माध्यम से सभी फंसे पर्यटकों को सकुशल ट्राली से नीचे उतारा जाएगा। जानकारी के अनुसार अभी भी 16 यात्री फंसे हुए हैं। घटना में एक महिला पर्यटक की मृत्यु हो चुकी है एक गंभीर रूप से घायल है । जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
देवघर के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत त्रिकुट पहाड़ पर अवस्थित रोपवे के टाप साइड से सैप टूट जाने से अचानक खराबी आने के कारण कई पर्यटक ट्राली में फ॔स गए।