निर्माण के साथ ही टूटने लगा पुल, भड़के ग्रामीण

0
IMG-20241101-WA0079

निर्माण के साथ ही टूटने लगा पुल, भड़के ग्रामीण

डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के हरलाडीह पंचायत के अर्बेका गांव में करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से बन रहे पुल के निर्माण में हो रही अनियमितता का खुलासा शुक्रवार को हुआ। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गांव वालों के निरीक्षण के दौरान पुल का एक हिस्सा टूटा हुआ पाया गया।

निर्माण कर रहे कर्मी इस टूटे हुए हिस्से की लीपा-पोती करते हुए देखे गए। जनप्रतिनिधियों की शिकायत और डांट-फटकार के बाद कर्मियों ने क्षतिग्रस्त हिस्से की ढलाई को तोड़ने का काम शुरू कर दिया।

काफी प्रयास के बाद अर्बेका नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही थीं। हाल ही में पुल का एक हिस्सा धंस जाने से गांव वाले आक्रोशित हो गए। शुक्रवार को दर्जनों लोग पुल के पास पहुंच गए और काम कर रहे कर्मियों को खरी-खोटी सुनाई।

बीस सूत्री अध्यक्ष महेश मरांडी, मुखिया पति जगदीश सोरेन, पंचायत समिति सदस्य के पति संजय मुर्मू, शानू बेसरा, सुरेश मुर्मू, राजेश टुडु, कटीराम मुर्मू, कारू किशकु, बिशुलाल बेसरा, और राजेश हेम्ब्रम ने बताया कि पुल निर्माण में काफी अनियमितता हो रही है। उन्होंने बताया कि खराब गुणवत्ता की बालू और कम मात्रा में छड़ और सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। यहां तक कि जो ढलाई एक दिन में पूरी होनी चाहिए, उसे आधे-आधे में किया जा रहा है, जिससे पुल कभी भी धंस सकता है। ग्रामीणों ने मांग की कि खराब बनी ढलाई को तोड़कर पुनः सही ढंग से बनाया जाए।

संवेदक गनपत यादव ने बताया कि बारिश के कारण सेंट्रिंग का खंभा जमीन में धंस गया, जिससे पुल का एक हिस्सा धंस गया था और इस कारण मजदूरों ने डर से काम रोक दिया था। अब क्षतिग्रस्त हिस्से को तोड़कर फिर से काम कराया जा रहा है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *