बगोदर के खम्भरा डैम में डूबे तुलेश्वर सिंह का शव छठे दिन मिला
बगोदर के खम्भरा डैम में डूबे तुलेश्वर सिंह का शव छठे दिन मिला
डीजे न्यूज, बगोदर, गिरिडीह :
बगोदर थाना क्षेत्र के खम्भरा डैम में डूबे 55 वर्षीय तुलेश्वर सिंह का शव शनिवार को छठे दिन पानी में मिला। ग्रामीणों ने शव को डैम से बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, एसडीओ संतोष कुमार गुप्ता, बीडीओ निशा कुमारी, सीओ मुरारी नायक, उप प्रमुख हरेंद्र सिंह और बगोदर पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर स्वजनों को सौंप दिया।
सोमवार को हुआ था हादसा
तुलेश्वर सिंह बीते सोमवार को दोपहर तीन बजे खम्भरा डैम में नहाने के दौरान डूब गए थे। घटना के बाद ग्रामीणों ने स्थानीय स्तर पर काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
एनडीआरएफ टीम भी रही असफल
घटना के अगले दिन देवघर से एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने चार दिनों तक डैम में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन शव नहीं मिला। एनडीआरएफ टीम के लौटने के बाद शनिवार को दोपहर 12 बजे शव स्वतः पानी के ऊपर आ गया।
परिजनों में शोक का माहौल
शव मिलने के बाद मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के बाद तुलेश्वर सिंह का अंतिम संस्कार स्थानीय श्मशान घाट में कर दिया गया। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।