सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी जिला स्तर के प्रतियोगिता में लेंगे भाग

0
IMG-20230912-WA0050

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी जिला स्तर के प्रतियोगिता में लेंगे भाग

दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : खेलो झारखंड के तहत बीआरसी फतेहपुर मैदान में चल रहे दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ।प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों आए प्रतिभागियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया।बीडीओ यास्मिता सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि प्रखंड स्तरीय इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पूर्वी टुंडी प्रखंड के बच्चे अपना परचम लहराकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पहुंचें।

 

परिणाम: बालक वर्ग के अंडर 17 के आठ सौ मीटर दौड़ में प्रथम किशन महतो, द्वितीय बालेश्वर मुर्मू,  बालिका वर्ग में प्रथम वर्षा कुमारी, द्वितीय अंजू कुमारी रही। बालक वर्ग के अंडर 14 लंबी कूद में प्रथम ज्योतिन बेसरा, द्वितीय अरूण किस्कू, बालिका वर्ग में प्रथम अमिषा कुमारी व संतोषी कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 लंबी कूद के बालक वर्ग में प्रथम मिथुन रवानी, द्वितीय मुकेश मुर्मू,  बालिका वर्ग में प्रथम आशा कुमारी सोरेन तथा  सोनाली कुमारी द्वितीय स्थान पर रही। अंडर 19 लंबी कूद के बालक वर्ग में प्रथम सूरज बाउरी तथा  द्वितीय स्थान पर सरोली हांसदा रहे। बीपीओ सुजीत महतो, दिनेश भट्टाचार्य, स्वास्थ्य कर्मी सुजीत कुमार, अजीत मिश्रा, उज्जवल दत्ता, आकाश कुमार, विशाल जयसवाल, चंद्रदेव मंडल आदि मौजूद थे।‌

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *