सरल व सहज रूप से योजनाओं का दिया जा रहा लाभ : उपायुक्त

0

डीजे न्यूज,गिरिडीह : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गिरिडीह जिला अंतर्गत पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने आज बगोदर प्रखंड के तिरला पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के विशेष शिविर में उपस्थित होकर कार्यक्रम के सफल संचालन का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के माध्यम से जिला प्रशासन आपके पंचायत पहुंच आपको सीधे तौर पर योजनाओं से आच्छादित एवं समस्याओं के निराकरण करने की विशेष पहल शुरू की है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू होते हुए कहा कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, सर्वजन पेंशन योजना का लाभ,ग्रीन राशन कार्ड का लाभ, फूलों झानो आशीर्वाद योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, श्रम निबंधन का लाभ, जमीन से संबंधित ऑनलाइन त्रुटियों का निराकरण, मनरेगा के तहत जॉब कार्ड का लाभ, किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ जैसे सभी सरकारी योजनाओं सहित आपके पंचायत की वैसी समस्याएं जिससे आप जूझ रहे हैं, उन सभी समस्याओं का निराकरण इस विशेष शिविर के माध्यम से किया जाएगा। उपायुक्त ने कार्यक्रम में पहुंचे लाभुकों से मुलाकात कर उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया तथा उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया। साथ ही कई लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। उपायुक्त ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री में तेजी लाएं तथा शत प्रतिशत आवेदनों का एंट्री सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपनी उपस्थिति में ऑनलाइन एंट्री कराना सुनिश्चित करें। साथ ही शिविर में पहुंच रहे लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं से जोड़ लाभान्वित करें। यह प्रयास करें कि अधिकाधिक संख्या में लाभार्थियों से आवेदन प्राप्त किया जाए तथा सभी प्राप्त आवेदनों का तय समय पर निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं से गिरिडीह जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों को उक्त योजनाओं से जोड़ कर लाभान्वित करना तथा विकास योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना मुख्य उद्देश्य है। पंचायत स्तरीय आयोजित शिविरों के माध्यम से लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही पंचायत स्तर पर प्रतिनियुक्त प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा आमजनों की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार व जिला प्रशासन का सोच है कि आमजनों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो तथा योजनाओं की जानकारी हो। शिविर में पहुंच रहे लाभुकों की समस्याओं व शिकायतों का प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा निष्पादन किया जा रहा है। साथ ही उनके बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जा रहा है। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सोना-सोबरन घोती-साड़ी वितरण योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, केसीसी, बिरसा हरित ग्राम योजना सहित सरकार के द्वारा नये-नये योजनाओं से लाभ पहुचाने का कार्य किया जा रहा है। किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया कि सरकार द्वारा सभी सुपात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। किसान क्रेडिट कार्ड के व्यापक उपयोग एवं उर्वरक, कीटनाशक, उन्नत कृषि उपकरण के कृषि कार्यों में उपयोग हेतु ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। किसान बंधु इस योजना का लाभ लें। सरकार के द्वारा स्वरोजगार की चाह रखने वाले आदिवासी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक एवं दिव्यांग श्रेणी के युवाओं को बैंक से ऋण प्राप्त करने में असुविधा का सामना नहीं करना पड़े, योजना के तहत् सरकार द्वारा गठित विभिन्न निगमों के माध्यम से युवाओं को अनुदान सहित अनुदानित दर पर ऋण की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने तथा ग्रामीण स्तर पर युवाओं को स्व-नियोजित कर आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके पलायन को रोकने के उद्देश्य से पशुधन विकास के लिए कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, मनरेगा, जेएसएलपीएस तथा कल्याण विभाग द्वारा कई प्रकार की योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होने श्रम विभाग के द्वारा ई-श्रम योजना से संबंधित जानकारियों को ग्रामीणों के बीच साझा करते हुए ई-श्रम निबंधन अवश्य कराने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि असंगठित मजूदरों को बीमा योजना का लाभ सरकार के द्वारा मिलता है, इसका भी लाभ आप शिविर के माध्यम से लें। इसके अलावे उपायुक्त ग्रामीणों की समस्याओं से भी रूबरू हुये।

बगोदर प्रखंड के तिरला उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बगोदर प्रखंड के तिरला उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपायुक्त ने उप स्वास्थ्य केंद्र के सभी कक्षों का जायजा लिया। उपायुक्त ने सभी कक्षों की साफ-सफाई, नियमित रूप से ब्लिचिंग पावडर का छिड़काव व सैनेटाइज्ड करने का निदेश दिया तथा उप स्वास्थ्य केंद्र में कर्मियों को कार्यालय स-समय आने हेतु निदेशित किया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि आमजनों व मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। इस हेतु सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा रही है ताकि आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिलाया जा सके। इसके अलावा उपायुक्त ने उप स्वास्थ्य केंद्र में बुनियादी सुविधाएं तथा मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ शौचालय, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था को सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *