यूनियन क्लब के चुनाव में पूर्व कमेटी के लड़ने पर लगी रोक हटी, विधायक पूर्णिमा को मिली स्थायी सदस्यता

0

डीजे न्यूज, धनबाद : यूनियन क्लब की वार्षिक आमसभा रविवार को हुई।
इस मौके पर 30 मार्च को सम्पन्न हुए एजीएम को हाउस के समक्ष रखा गया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
क्लब के संयुक्त सचिव राकेश तिवारी द्वारा सदस्यों का बैठक में उपस्थित होने के लिए स्वागत किया।
क्लब के अध्यक्ष एसएसपी
संजीव कुमार उपस्थित नही हो सके, परंतु उन्होंने क्लब को अपनी शुभकामनाएं दी। सचिव रितेश शर्मा के्. बीमार होने के कारण अनुपस्थिति होने पर क्लब के कोषाध्यक्ष बिनोद कुमार सिन्हा उर्फ रिंटू सिन्हा द्वारा वर्ष 21-22 का लेखा – जोखा सदस्यों के समक्ष रखा गया जिसे सर्वसम्मति से अपनाया गया। इसके अलावा वर्ष 2022-23 के अंकेक्षण हेतु मेसर्स सुनील दास एंड कंपनी एवं मेसर्स आशीष के पी अग्रवाल एंड एसोसिएट को वार्षिक एवं आंतरिक अंकेक्षक नियुक्त किया गया।
ईजीएम में पूर्व समिति के द्वारा क्लब विरूद्ध कार्य करने के कारण अगले 5 वर्षों पर चुनाव लड़ने पे रोक लगाने का निर्णय हुआ था। इस संबंध में उस कमिटी के अमित कुमार, अंकित करिवाल, पुनीत तुलसियान, विनोद कक्कड़ एवं राहुल नारंग ने लिखित रूप से आज के एजीएम में अपना पक्ष रखा। कहा कि पूर्व की कमिटी जो रतन जीत सिंह डांग के द्वारा चल रहा था एवं उनके द्वारा अनैतिक कार्य किया जा रहा था,उसमें हम लोगों की कोई संलिप्तता एवं भागीदारी नही थी। इसलिये इस पर हाउस आवेदकों के विचार से सभी सदस्य सहमत हुए एवं हाउस ने तत्काल प्रभाव से उनके चुनाव लड़ने की 5 साल के रोक को हटा लिया।
क्लब में हो रहे निर्माण कार्यों को सदन में चर्चा हेतु रखा गया ,जिसे सर्वसम्मति से सराहना की गई।
सम्मानित क्लब सदस्यों यदि अपना बकाया का भुगतान 30 दिनों के अंदर नही करते है ,तो उनके विरूद्ध क्लब कार्यकारिणी उचित करवाई की प्रक्रिया अपना सकती है।
इसी प्रकार क्लब मार्केट से जुड़े दुकानदार यदि 3 महीने का किराया से अधिक बकाया होने पर यदि भुगतान नही करते है तो उनके विरूद्ध दूकान खाली कराने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।
पूर्व सचिव के द्वारा पिछले ईजीएम के दौरान स्वीकृत किये गए वादा खिलाफी करने के कारण दंडात्मक कार्यवाही की प्रक्रिया पर चर्चा की गई।
विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह और 3 अन्य से प्राप्त आवेदन के आलोक में उनके पति के स्वर्गवास के कारण स्थाई सदस्यता को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया।
यूनियन क्लब की कार्यकारिणी एवं उपस्थित सदस्यों ने नवनियुक्त अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, ज़िला परिषद को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभ कामना दी। आम सभा मे सदस्यों के मासिक शुल्क में आंशिक बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया।
सभा के अंत मे क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष अमितेश सहाय ने सभी सदस्यों को क्लब के एजीएम में आने के लिए आभार ब्यक्त किया एवं सभी सदस्यों को क्लब में हो रहे विकास कार्यों में सहयोग देने का अनुरोध किया।
आज की बैठक में अमितेश सहाय, गगन दुधानी, राकेश तिवारी, बिनोद कुमार सिन्हा, राजेश सिन्हा, दिवेन तिवारी, सरोज सिंह, राहुल नारंग, अमन सिंह, गोपाल भाठाचार्य आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *