भजन व कीर्तन से कतरास का माहौल हुआ भक्तिमय
भजन व कीर्तन से कतरास का माहौल हुआ भक्तिमय
दक्षिणेश्वर काली मंदिर में तीन दिनी स्वर्ण जयंती समारोह खत्म
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : शहर के सिनेमा रोड स्थित दक्षिणेश्वर काली मंदिर के स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक महोत्सव का समापन शुक्रवार को हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिन डीएवी प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में भजन व कीर्तन का आयोजन किया गया। कोलकाता के मशहूर गायिका दिपाली जाना के द्वारा प्रस्तुत की ग ई भजन व कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो उठा। गायिका दिपाली ने पारंपरिक वेशभूषा में नाल के धून पर चैतन्य महाप्रभु के जीवन लीला एवं उनके समर्पण व त्याग को गीत संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि श्याम ही श्यामा है। इसलिए श्रीकृष्ण को मां काली से अलग मत समझो। ये दोनों एक दूसरे के पुरक हैं। उन्होंने नृत्य नाटिका के जरिए कहा कि चैतन्य महाप्रभु नवदीप में जन्म लिए। आज अपने देश से अधिक विदेशी लोग संकीर्तन में भाग ले रहे हैं। हमलोगों ने अपने देश की शक्ति को नहीं समझा पर विदेशी लोग हरि कीर्तन में लीन हैं। उन्होंने कहा कि प्रभु ने मुंह, कान, हाथ दिया है तो हरि नाम कीर्तन में लगाओ ताकि आपका उद्धार हो सके। कार्यक्रम के दौरान काली माता के जयकारे से इलाका गुंजायमान हो उठा। बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा, प्रदुत्य गोस्वामी, गौतम मंडल, धीरज कुमार सिंह, मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी, सचिव समीर पाल, माणिक दास, मोहन सरकार, प्रफुल्ल घोष, अनिल घोष, तपन राय, निर्मल होड़, सुमित दास आदि मौजूद थे।