अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार का मकसद: मथुरा महतो

0
IMG-20231208-WA0012

अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार का मकसद: मथुरा महतो 

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : कमारडीह पंचायत भवन के पास स्थित उत्क्रमित  मध्य विद्यालय ऊपर भोजुडीह के परिसर में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजना किया गय। उदघाटन सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने दीप प्रज्जवलित कर किय। विधायक ने कहा की अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना राज्य सरकार का मकसद है।यहां के गरीब, मजदूर, आदिवासी, पिछड़े, अल्पसंख्यक लोगों को उनका अधिकार देने और योजना से आच्छादित करने का कार्य सरकार कर रही है। उन्होंने कहा की हमारी नीति और नीयत एक है। हम जो वादा करते हैं, उससे कहीं बढ़कर उसे निभाते हैं। आज पदाधिकारी आपकी समस्याओं का समाधान आपके द्वार पर कर रहें हैं। चंद घंटों में आपकी समस्याओं का समाधान हो रहा है। अबुआ आवास योजना के तहत राज्य सरकार ने आठ लाख आवास निर्माण का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए आवेदन प्राप्त हो रहें हैं। अगर इसके अतिरिक्त भी आवास निर्माण की आवश्यकता हुई तो सरकार इसके लिए प्रयास करेगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया ने कहा की अहर्ता प्राप्त कोई भी व्यक्ति योजना का लाभ से वंचित न रहे इसका खास ख्याल रख रहे हैं। टुंडी का कोई बच्ची गरीबी के कारण पढ़ाई से वंचित न रहे। किसान, श्रमिक के बच्चे भी डॉक्टर, इंजीनियर बन सकें इसके लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के जरिए सरकार बैंकों के माध्यम से आर्थिक सहयोग करेगी और इसमें गारंटर खुद सरकार बनेगी। अंचलाधिकारी रवि कुमार ने कहा की अबुआ बीर अबुआ दिशोम अभियान के जरिए व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन पट्टा देने का कार्य हो रहा है। कोई भूमिहीन ना रहे। इस लक्ष्य के साथ हम बढ़ रहें हैं। जाति प्रमाण पत्र के लिए अभिभावकों से आग्रह किया की आपका एवं अपने बच्चो का आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के बच्चो के लिए खतियान अथवा  १९७८ से पहले का डीड की छाया प्रति एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के बच्चो के लिए खतियान अथवा १९५० से पहले का  डीड का छाया प्रति विद्यालय प्रधानाध्यपक को देकर  जाति  प्रमाण पत्र  बनवा सकते है। मौके पर मुखिया जय नारायण मंडल, जिप सदस्य दिव्या बास्की, पंचायत समिति सदस्य पनमुनि देवी, पूर्व मुखिया सह बीस सूत्री सदस्य अब्दुल रसीद अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि  मुकेश मंडल, शहजाद अंसारी, उपमुखिया गिरधारी महतो, अब्दुल खालिक, अनवर अंसारी, अकरम हुसैन, मनोज कर्मकार, फैज अंसारी,‌ करन बास्की, सिद्दीक अंसारी, चुनु मुर्मू आदि थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *