सभी वोटरों को चुनावी प्रक्रिया से जोड़ना स्वीप का लक्ष्य : नमन प्रियेश लकड़ा

0
IMG-20240311-WA0030

सभी वोटरों को चुनावी प्रक्रिया से जोड़ना स्वीप का लक्ष्य : नमन प्रियेश लकड़ा

बार एसोसिएशन सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिवक्ताओं के साथ की बैठक, मतदाता प्रतिज्ञा शपथ पाठ कराया

डीजे न्यूज, गिरिडीह : 

लोकसभा चुनाव में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने सोमवार को बार एसोसिएशन के सभागार मेंं बार के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

लकड़ा ने स्वीप से जुड़े दायित्वों के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों व कर्मियों को भी मतदाता प्रतिज्ञा शपथ पाठ कराया गया। उक्त कार्यक्रम में आईएएस प्रशिक्षु, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बार एसोसिएशन के सदस्य/प्रतिनिधि, हेल्प डेस्क मैनेजर समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने स्वीप एक्टिविटी के तहत किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही वर्तमान में “मैं सत्यापित मतदाता हूँ” एवं “मैं मतदान हेतु तैयार हूँ “अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत् मतदाता अपने मतदान केन्द्र में जाकर अथवा स्वयं Voter Helpline App के माध्यम से अपना एवं अपने परिवार के अन्य अर्हतायुक्त व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत है, की जाँच कर रहें हैं। यदि किसी व्यक्ति अथवा उनके परिवार के अन्य अर्हतायुक्त व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत नही है तो वे अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करने हेतु प्रपत्र 6 में आवेदन कर सकते हैं। मतदाता सूची में किसी प्रकार का संशोधन अथवा वोटर कार्ड बदलने हेतु प्रपत्र 8 में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने वोटर हेल्पलाइन ऐप के महत्व, c-VIGIL App एवं Fake News की पहचान हेतु वेबसाइट व अन्य माध्यमों की जानकारी दी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित हो इस बाबत #lamVerified Voter सोशल मीडिया कैंपेन में बढ़चढ़ के हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, हटाने, अपडेट या अपना नाम अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में देखने के लिए Voter Helpline App या Voter Service Portal से जांच कर संतुष्ट होने कहा। उन्होंने इलेक्टोरल रोल में नाम दर्ज होने के महत्व को समझाया। बताया कि मताधिकार का प्रयोग कर हम अपने प्रतिनिधि चुनते हैं यह एक महत्वपूर्ण अवसर होता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी योग्य मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया से जोड़ना है। कोई मतदाता छूटे नहीं इसके लिए समेकित प्रयास किए जा रहे हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जिन मतदान केंद्रों में मतदान प्रतिशत कम है, वहां विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से भी लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सबकी भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्तरों पर गतिविधियां संचालित की जाएंगी। ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रचार प्रसार का कार्य भी किया जाय। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा मंटू भी इस मौके पर मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *