कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना लक्ष्य : नमन प्रियेश लकड़ा
कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना लक्ष्य : नमन प्रियेश लकड़ा
ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजित कर रोजगार उपलब्ध कराए : उपायुक्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में पीएम आवास योजना और मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बेहतर कार्ययोजना बनाकर आवास योजनाओं को समय पर पूर्ण करें।
मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजित कर ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता और सुनियोजित तरीके से हो ताकि सभी पात्र व्यक्तियों को इसका लाभ मिल सके।
बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में चल रहे कार्यों की प्रगति की क्रमवार जानकारी ली और अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने अबुआ आवास योजना की प्रगति की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा, “हमारा मुख्य उद्देश्य आमजनों के हित में संचालित इन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाना है। इसके लिए सभी अधिकारियों को सक्रिय रूप से प्रयासरत रहना चाहिए।” उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे संवेदनशील होकर लोगों को योजनाओं से जोड़ने के प्रयास करें और क्षेत्र का निरंतर भ्रमण कर योजनाओं की पूर्णता में तेजी लाएं।
उपायुक्त का संदेश : “हर स्तर पर ग्रामीणों को योजनाओं से जोड़ने के प्रयास होने चाहिए और सभी संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि योजनाओं का लाभ सही तरीके से सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे।”