थाना हाजत में आरोपित ने की आत्महत्या
डीजे न्यूज, पाकुड़ : हिरणपुर थाना के हाजत में रविवार की रात चोरी व मारपीट मामले के आरोपित धनबाद गांव निवासी मंत्री हांसदा ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। हिरणपुर थाना पुलिस ने रविवार की रात करीब 12 बजे उसे पाकुड़ कोयला रोड स्थित एक घर से गिरफ्तार किया था। आरोपित द्वारा जान देने का कारण स्पष्ट नही हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इधर, आरोपित के हाजत में जान देने की सूचना मिलते ही स्वजन व ग्रामीण उग्र हो गए। 60-70 की संख्या में लोग थाना पहुंच थाना का घेराव कर लिया। जिम्मेदार पुलिस अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे। ग्रामीणों को आक्रोशित देख थाना प्रभारी संतोष कुमार ने मोर्चा संभाला। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को काफी देर तक समझाया। ग्रामीणों के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि 20 नवंबर 2019 को लीलाता मरांडी और मंत्री हांसदा के विरुद्ध हिरणपुर थाना में चोरी और मारपीट का मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद मंत्री गांव छोड़कर भाग गया था। वह चोरी-छिपे पाकुड़ में रह रहा था। हिरणपुर थाना पुलिस को पता चला कि मंत्री पाकुड़ कोयला रोड स्थित एक घर में रह रहा है। नगर थाना पुलिस के सहयोग से हिरणपुर थाना पुलिस ने कोयला रोड स्थित एक घर में छापेमारी कर मंत्री को गिरफ्तार कर लिया। मंत्री को साढ़े 12 बजे हाजत में बंद किया गया। थाना प्रभारी के अनुसार मंत्री ने अपने हाफ पैंट का नाडा खोलकर ग्रील में बांध दिया और उससे लटककर वह झूल गया। जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।