गोबर से बने 1051 दीप से जगमगाया तेतुलमुड़ी हनुमान मंदिर
गोबर से बने 1051 दीप से जगमगाया तेतुलमुड़ी हनुमान मंदिर
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : श्री रामलला प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को सिजुआ क्षेत्र के मंदिर जगमगा उठा। तेतुलमुड़ी स्थित हनुमान मंदिर में गोबर के गाय से बने 1051 दीप जलाए ग ए। भक्ति जागरण व शिव चर्चा से पूरा इलाका भक्तिमय हो उठा। ग्राम स्वराज मंच के अध्यक्ष सह भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के धनबाद जिला प्रभारी सुरेश महतो ने बताया कि इस पल का भागी बनने ग्रामीणों की भीड़ जुटी। अनिल महतो, कृष्णा महतो, मनोज महतो, राजेश राजभर, विनोद महतो, रोशन कुमार महतो, सुदामा महतो, फणींद्र नाथ महतो, सुनील कुमार महतो, अरुण कुमार महतो, मुकेश कुमार महतो, निर्मल कुमार महतो, मंटू महतो, शंकर महतो आदि मौजूद थे।