तेतुलमुड़ी कोल डंप कांड की होगी निष्पक्ष जांच : एसएसपी
तेतुलमुड़ी कोल डंप कांड की होगी निष्पक्ष जांच : एसएसपी
एसएसपी ने सिमेवा प्रतिनिधिमंडल को दिया आश्वासन
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : कोल माइंस इंजीनियरिंग वर्कर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को वरीय पुलिस अधीक्षक ह्दीप पी जर्नादनन से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने तेतुलमुड़ी कोल डंप में हुए गोलीबारी व बमबाजी के मामले में एसोसिएशन के केंद्रीय महामंत्री सुरेंद्र सिंह के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने से अवगत कराया। कहा कि सुरेंद्र 1972 से ही श्रमिकों की सेवा, शिक्षा, खेलकूद, चिकित्सा जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में योगदान देते आ रहे हैं।
वह संगठन के साथ साथ बालिका उच्च विद्यालय, प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल तथा सिजुआ एजुकेशनल एंड स्पोर्ट्स क्लब के सचिव तथा सिजुआ नागरिक समिति के अध्यक्ष हैं। प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद एस एसपी ने कहा कि निष्पक्षता के साथ घटना की जांच की जाएगी। निर्दोषों को फंसने नहीं देंगे और दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में आदित्यनाथ झा, बुधु यादव, महावीर नोनियां, मजहर अंसारी, इबरार अशरफ शामिल थे।