तेतुलमुड़ी कोल डंप प्रकरण:
तेतुलमुड़ी कोल डंप प्रकरण:
घटना की उच्चस्तरीय व निष्पक्ष जांच करें पुलिस-प्रशासन: सीमेवा
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : तेतुलमुड़ी कोल डंप में गोलीबारी व बमबाजी के बाद हुई प्राथमिकी का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को सिजुआ स्टेडियम में कोल माइंस इंजीनियरिंग वर्कर्स एसोसिएशन बीसीसीएल जोन की हुई बैठक में निर्दोष लोगों के खिलाफ कांड अंकित करने की निंदा की ग ई। मामले की उच्चस्तरीय व निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक से भेंट करने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि डीओधारक के प्रतिनिधि द्वारा एसोसिएशन के केंद्रीय महामंत्री सुरेंद्र सिंह के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है। सुरेंद्र न सिर्फ एसोसिएशन के बल्कि बालिका उच्च विद्यालय व प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल तथा सिजुआ एजुकेशनल एंड स्पोर्ट्स क्लब के सचिव भी हैं। वह न सिर्फ साफ सुथरा छवि वाले बल्कि हमेशा समाज की सेवा में तत्पर रहने वाले व्यक्ति हैं। कोयला के कारोबार व कोल डंप से कभी उनका संबंध नहीं रहा है। सिजुआ नागरिक समिति के अध्यक्ष होने के नाते सुरेंद्र पानी, बिजली बहाल करने की मांग को लेकर आंदोलन चला रहे हैं। उनके आंदोलन के चलते बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग प्रबंधन को गलत तरीके से उत्खनन करने में परेशानी हो रही है। इसी के चलते साजिश के तहत उनका नाम घसीटा गया है। वक्ताओं ने कहा कि घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो लेकिन निर्दोषों को किसी भी हालत में मामले में घसीटा नहीं जाना चाहिए। बैठक में आदित्य नाथ झा, बुधु यादव, भगवान नोनियां, कैलाश सिंह, आर एन लालदेव, वैद्यनाथ रवानी, सतीश कुमार, ताजुद्दीन खां, मजहर अंसारी, मो. शब्बीर, रामलाल भुइयां, खगेंद्र रवानी, विजय सिंह, हीरालाल महतो, मो. असगर, इबरार अशरफ, राजेंद्र मल्लाह, निर्मल मिश्रा, फिरोज मियां, दुर्गा उरांव, मोहिबुद्दीन आलम, अवधेश राम, अहमद अंसारी, बिरजू महतो, चंदन महतो, अमरेश चौधरी, नवीन कुमार, शिवचरण महतो, रमेश चंद्र रविदास थे।