पीरटांड़ में पागल कुत्तों का आतंक, आधा दर्जन लोग हो चुके हमले का शिकार
पीरटांड़ में पागल कुत्तों का आतंक, आधा दर्जन लोग हो चुके हमले का शिकार
स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति भी हो रही प्रभावित
डीजे न्यूज, पीरटांड़ , गिरिडीह : पीरटांड प्रखंड में जंगली जानवरों का आतंक हमेशा मंडराता रहता है। कभी हाथियों, कभी बंदर, सियार, और अब पागल कुत्तों का भय बना हुआ है। पालगंज, कुम्हरलालो, नावाडीह, महादेवडीह, करणपुरा, करपरदारडीह, नारायणपुर सहित दर्जनों गाँवों में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है।
कुत्तों के हमले से अब तक आधा दर्जन लोग घायल हो चुके हैं। महादेवडीह निवासी बढ़न सोनार, सुधीर सोनार की पत्नी और बेटी, करणपुरा की दुलारी देवी सहित कई लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
इस आतंक के कारण अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से परहेज कर रहे हैं, जिससे स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति प्रभावित हो रही है। वहीं, शाम ढलते ही गाँवों में कुत्तों के डर से सन्नाटा छा जाता है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वन विभाग की उदासीनता से लोगों में रोष है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि बच्चों और आमजन का जीवन सुरक्षित होलगभग सके।