कतरास में सड़क हादसे में दस साल की बच्ची की मौत, सड़क जाम

0
IMG-20241010-WA0106

कतरास में सड़क हादसे में दस साल की बच्ची की मौत, सड़क जाम

रामकनाली ओपी क्षेत्र के रामकनाली की घटना

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : सलानपुर-केशलपुर मार्ग पर रामकनाली ओपी क्षेत्र के रामकनाली कोलियरी कार्यालय के समीप गुरुवार को नगर निगम के अधीन चलने वाली कचरा वाहन की चपेट में आकर दस वर्षीय दिलकश की मौत हो ग ई। मृतका का घर घटनास्थल के पास ही है। घटना के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और सलानपुर-केशलपुर मार्ग को पत्थर, ईंट, बांस व रस्सी से अवरूद्ध कर दिया। परिणामस्वरूप आवागमन बाधित हो गया। आंदोलनकारी मृतका के परिजनों को मुआवजा, घर के सदस्य को नगर निगम में नियोजन तथा नगर निगम के अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे। सूचना पाकर पुलिस के अलावा पूर्व मुखिया सुरेश महतो, झामुमो नेता राजेंद्र प्रसाद राजा घटनास्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग अपनी मांग पर अड़े रहे।

==स्थानीय लोगों ने बताया कि कचरा ले जाने वाली वाहन के चालक को दिलकश दुर्गापूजा का बख्शीश देने आई थी। इसी दौरान वह वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो ग ई। लोगों की मदद से परिजन उसे निचितपुर क्लीनिक ले ग ए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद लोग शव लेकर रामकनाली आए और सड़क जाम कर दिया। इधर पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया, जबकि चालक सोनारडीह निवासी राजेश पासी को अपनी अभिरक्षा में ओपी ले आई। मृतका के पिता शाहीद अंसारी मुंबई में निजी कंपनी में काम करते हैं। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *