धनवार में गांव जाने का रास्ता काटने पर दो गांव के लोगों में झड़प, आधा दर्जन महिला समेत दस घायल

0
Screenshot_20240526_214702_WhatsApp

धनवार में गांव जाने का रास्ता काटने पर दो गांव के लोगों में झड़प, आधा दर्जन महिला समेत दस घायल

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : वर्षो पुराने गांव के आम रास्ते को निजी जमीन बता खेत में मिलाने से रविवार को दो गांव के दर्जनों लोग आमने सामने हो गए। पहले कहा सुनी हुई फिर लोग मारपीट पर उतर आए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी भी की। घटना में छह महिला समेत दोनों पक्षों से दस लोग घायल हो गए।

आश्चर्य की बात यह है कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट तब हुई जब धनवार पुलिस लोगों को समझा बुझा रही थी। पुलिस के सामने दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा होने लगी है। विदित हो कि डोमायडीह भाया सिरसाय सड़क से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर घंघरीबाद गांव है। गांव की कुल आबादी पांच सौ से अधिक है। मुख्य सड़क से गांव जाने के लिए करीब दस फीट की कच्ची सड़क है। जिस पर वर्षो से गांव के लोग आवागमन कर रहे हैं। रविवार को पांडेयजोर (बगल के गांव) के कपिल राय, शिबू राय आदि लोगों ने अपना पैतृक जमीन बता गांव जाने की कच्ची सड़क को दस फीट चौड़ाई में आधा सड़क जेसीबी से काट कर खेल में मिला दिया। जिसका विरोध घंघरीबाद के लोग करने लगे। अनहोनी होने की आशंका पर गांव के कुछ लोगों ने इसकी सूचना धनवार पुलिस को दी। पुलिस
मौके पहुंची व लोगों को समझा बुझा एक पक्ष को शांत कराया।
वहीं दूसरे पक्ष को फिलहाल खोदे गए रास्ते को भर देने का आग्रह पुलिस पदाधिकारियों ने की। दोनों पक्षों को दूसरे दिन थाना पर आने का आग्रह किया, लेकिन एक पक्ष ने खोदे गए सड़क
को भरने से इंकार कर दिया और वहां से जेसीबी ले जाने लगे। जिसके बाद घंघरीबाद के ग्रामीण उग्र हो गए और जेसीबी ले जाने से रोक दिया। घंघरीबाद के ग्रामीणों की मांग थी कि पहले खोदे गए सड़क को भरे फिर जेसीबी लें जाने देंगे। लेकिन दूसरे पक्ष के लोग उनकी बातों को ना मान जेसीबी ले जाने लगे। जिससे आक्रोशित ग्रामीण जेसीबी पर पथराव करने लगे।

उसके जवाब
में दूसरे पक्ष के कुछ लोग घंघरीबाद के ग्रामीणों पर इट पत्थर से
प्रहार करने लगे। ग्रामीणों के अनुसार घटना में अरविंद पंडित, कैलसी देवी, शांति देवी, सुरेश पंडित, उड़वा देवी, महेंद्र पंडित, लुखरी देवी सहित दस लोग घायल हुए हैं। घंघरीबाद के सुरेश पंडित, जयदेव कुमार, कलवा देवी, रीना देवी, चंद्रिका देवी, मोहिनी देवी आदि ने बताया कि उक्त रास्ता सर्वे से कायम है। जिस पर लोग वर्षो से आवागमन कर रहे हैं। बताया कि यह रास्ता किसी की निजी जमीन नहीं है बल्कि सर्वे का रास्ता है। जिसे जबरन काटकर खेत बनाने का प्रयास दूसरे पक्ष के लोग कर रहे हैं। वहीं दूसरे पक्ष के कपिल राय ने बताया कि यह जमीन उनकी रैयती है। कई बार ग्रामीणों को इस जमीन छोड़ने को बोला गया था। इधर धनवार थाना प्रभारी नंदू पाल ने कहा कि जानकारी मिली है ।दोषियों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *