नवरात्र में मैहर स्टेशन पर पांच जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव

0
Screenshot_20230719_192152_WhatsApp

नवरात्र में मैहर स्टेशन पर पांच जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव 

डीजे न्यूज, धनबाद : नवरात्र मेला में श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने मैहर स्टेशन पर पांच जोड़ी ट्रेनों के ठहराव का निर्णय लिया है। यह जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त स्टेशन पर 05 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया गया है।

 

ये ट्रेनें रुकेगी

 

डाउन दिशा की ट्रेनें

 

वलसाड से 14 से 21 अक्टूबर तक चलने वाली 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.25 बजे पहुंच कर 15.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल कोल्हापुर से 20 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली 11045 छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 17.30 बजे पहुंच कर 17.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16 से 23 अक्टूबर तक चलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 10.50 बजे पहुंच कर10.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। पूर्णा जं. से 19 से 26 अक्टूबर तक चलने वाली 17610 पूर्णा जं.-पटना एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 10.50 बजे पहुंच कर 10.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। बांद्रा टर्मिनस से 16 से 23 अक्टूबर तक चलने वाली 22971 बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.25 बजे पहुंच कर 15.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

,,,,,अप दिशा की ट्रेनें -मुजफ्फरपुर से 16 से 23 अक्टूबर तक चलने वाली 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 12.00 बजे पहुंच कर 12.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। धनबाद से 16 से 23 अक्टूबर तक चलने वाली 11046 धनबाद-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल कोल्हापुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 22.35 बजे पहुंच कर 22.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

रक्सौल से 14 से 21 अक्टूबर तक चलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.40 बजे पहुंच कर 11.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। पटना से 21 से 28 अक्टूबर तक चलने वाली 17609 पटना-पूर्णा जं. एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 17.25 बजे पहुंच कर 17.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।पटना से 18 से 25 अक्टूबर तक चलने वाली 22972 पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 08.25 बजे पहुंच कर 08.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *