एनआई कार्य के मद्देनजर गाड़ियों के परिचालन में अस्थायी बदलाव

0
Screenshot_20240121_210021_WhatsApp

एनआई कार्य के मद्देनजर गाड़ियों के परिचालन में अस्थायी बदलाव

डीजे न्यूज, धनबाद  :  डीडीयू-प्रयागराज रेलखंड पर स्थित जिवनाथपुर स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग हेतु नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। जिसके चलते ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है।

==रद्द ट्रेनें:- 09 फरवरी से 12 फरवरी तक गाड़ी सं. 03333/03334 डीडीयू-सूबेदारगंज-डीडीयू मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।

==आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें: 07 फरवरी से 16 फरवरी तक गाड़ी सं. 04193/04194 डीडीयू-सूबेदारगंज-डीडीयू मेमू पैसेंजर स्पेशल का चुनार में आंशिक समापन व यहीं से।

पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें: 09 फरवरी से 13 फरवरी तक पाटलिपुत्र से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12142 पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस पाटलिपुत्र से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें: जिन ट्रेनों का पहले से प्रयाराज छिवकी स्टेशन पर ठहराव है, उन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन के दौरान प्रयाराज छिवकी स्टेशन के बदले प्रयागराज जं. पर 10 मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया है।

==प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-डीडीयू के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें: 09 फरवरी को छत्रपति साहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 11045 छत्रपति साहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस। 08 फरवरी एवं 10 फरवरी को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12818 आनंद विहार-हटिया झारखंड एक्सप्रेस। 10 फरवरी को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 22410 आनंद विहार-गया एक्सप्रेस।

12 फरवरी को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 22806 आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस।

11 फरवरी को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 22450 नई दिल्ली-गुवाहटी एक्सप्रेस।

==डीडीयू-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें:08 फरवरी को गुवाहटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15632 गुवाहाटी-बाड़मेर एक्सप्रेस।  09 फरवरी को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 12496 कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस। 10 फरवरी को गुवाहटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15634 गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस।  11 फरवरी को भुवनेश्वर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12819 भुवनेश्वर-आनंद विहार एक्सप्रेस।

==डीडीयू-लखनऊ-कानपुर के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें – 09 फरवरी को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12379 सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस।

09 फरवरी को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 09448 पटना-अहमदाबाद स्पेशल।

==कानपुर-लखनऊ-डीडीयू के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें – 09 फरवरी को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12820 आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस।  10 फरवरी को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12826 आनंद विहार-रांची एक्सप्रेस।  11 फरवरी को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12380 अमृतसर-सियालदह एक्सप्रेस।

==डीडीयू-वाराणसी-जंघई-प्रयाग-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेन –  08 फरवरी को रांची से खुलने वाली गाड़ी सं. 12825 रांची-आनंद विहार एक्सप्रेस ।

==प्रयागराज जं.-प्रयाग-जंघई-वाराणसी-डीडीयू के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेन: 10 फरवरी को बाड़मेर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *