ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव

0

ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव

डीजे न्यूज, धनबाद: पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के कटनी मुरवारा-बीना रेलखंड के मध्य दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन से जुड़े कार्य हेतु नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण इस रेलखंड पर चलने वाली पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है।

==रद्द ट्रेनें:

1.09817 कोटा-दानापुर एक्सप्रेस का परिचालन 24 अगस्त, 31 अगस्त एवं 07 सितंबर को रद्द रहेगा।

2.09818 दानापुर-कोटा एक्सप्रेस का परिचालन  25 अगस्त, 01 सितंबर एवं 08 सितंबर को रद्द रहेगा।

3.22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन 28 अगस्त एवं 11 सितंबर को रद्द रहेगा ।

4.22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस का परिचालन 29 अगस्त एवं 12 सितंबर को रद्द रहेगा ।

5.13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस का परिचालन 09 सितंबर को रद्द रहेगा ।

6.13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन 11 सितंबर को रद्द रहेगा ।

7.13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन 05 सितंबर एवं 12 सितंबर को रद्द रहेगा ।

8.13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन 07 सितंबर  एवं 14 सितंबर को रद्द रहेगा ।

9.18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन 30 अगस्त एवं 06 सितंबर को रद्द रहेगा ।

10.18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस का परिचालन 01 सितंबर एवं 08 सितंबर को रद्द रहेगा ।

11.09343 डा. अंबेडकर नगर-पटना एक्सप्रेस का परिचालन 29 अगस्त, 05 सितंबर एवं 12 सितंबर को रद्द रहेगा ।

12.09344 पटना-डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस का परिचालन 30 अगस्त, 06 सितंबर एवं 13 सितंबर को रद्द रहेगा ।

13.09493 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस का परिचालन 25 अगस्त, 01 सितंबर एवं 08 सितंबर को रद्द रहेगा ।

14.09494 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन 27 अगस्र, 03 सितंबर एवं 10 सितंबर को रद्द रहेगा ।

15.19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन 04 सितंबर एवं 11 सितंबर को रद्द रहेगा ।

16.19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन 07 सितंबर  एवं 14 सितंबर को रद्द रहेगा ।

17.22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन 03 सितंबर एवं 05 सितंबर को रद्द रहेगा ।

18.22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस का परिचालन  05 सितंबर एवं 07 सितंबर  को रद्द रहेगा ।

19.19607 कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन 29 अगस्त, 05 सितंबर एवं 12 सितंबर को रद्द रहेगा ।

20.19608 अजमेर-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन 26 अगस्त, 02 सितंबर एवं 09 सितंबर को रद्द रहेगा ।

==मार्ग परिवर्तन :

 

1.सिंगरौली से 04 सितंबर एवं 08 सितंबर को खुलने वाली 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जं.-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्षमीबाई (झांसी) के रास्ते चलेगी ।

2.हजरत निजामुद्दीन से 09 सितंबर को खुलने वाली 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्षमीबाई (झांसी)-ओहन-सतना-कटनी-न्यू कटनी जं. के रास्ते चलेगी ।

3.हावड़ा से 26 अगस्त एवं 02 सितंबर को खुलने वाली 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जं.- कटनी साउथ-जबलपुर-इटारसी-भोपाल के रास्ते चलेगी ।

4.भोपाल से 28 अगस्त को खुलने वाली 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी साउथ-न्यू कटनी जं. के रास्ते चलेगी ।

5.कोलकाता से 31 अगस्त को खुलने वाली 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी साउथ-न्यू कटनी जं. के रास्ते चलेगी ।

6.अहमदाबाद से 08 सितंबर को खुलने वाली 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलेगी ।

7.पटना से 10 सितंबर को खुलने वाली 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर के रास्ते चलेगी ।

8.इंदौर से 10 सितंबर एवं 12 सितंबर को खुलने वाली 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलेगी ।

9.हावड़ा से 29 अगस्त, 31 अगस्त, 02 सितंबर, 09 सितंबर एवं 12 सितंबर को खुलने वाली 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी- भोपाल-संत हिरदाराम नगर के रास्ते चलेगी ।

10.दरभंगा से 28 अगस्त, 04 सितंबर एवं 11 सितंबर को खुलने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर के रास्ते चलेगी ।

 

 

 

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *