कतरास में हनुमान जयंती की धूम, रंग बिरंगी लाइट व फूलों से सजा मंदिर

0
IMG-20240423-WA0088

कतरास में हनुमान जयंती की धूम, रंग बिरंगी लाइट व फूलों से सजा मंदिर

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : श्री श्री संकट मोचन मंदिर में मंगलवार को हनुमंत जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर को आकर्षक फूलों व रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया था जो काफी आकर्षक लग रहे थे। पुजारी प्रभाकर पाठक व सुनील पाठक ने पूरे विधि विधान से पूजन संपन्न कराया। प्रातः समय हनुमान जी का पूजा पाठ, हवन, आरती के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्याम कांत गुप्ता ने बताया कि बुधवार को संध्या 6 बजे से मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया है। मौके पर श्यामकांत गुप्ता, महेश भाई बजानिया, मनोज खेमका, बजरंग अग्रवाल, सुनील गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, विनोद बर्मन, अनिल गुप्ता, दिलीप गुप्ता, जगदीश भुवलका, जीतन दास आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *