डीजे न्यूज, गिरिडीह : तेलंगाना के जीतीमेटलू में हुई छिनतई के आरोपितों को तेलंगाना पुलिस ने
गिरिडीह पुलिस के सहयोग से जमुआ से गिरफ्तार कर लिया गया। तेलंगाना पुलिस ने जमुआ के मेदनीटांड़ से इस मामले के आरोपित बीरू कुमार दास और विष्णु कुमार को गिरफ्तार कर लिया।साथ ही छिनतई किए गए सोने की चेन को भी बरामद किया गया। दोनों को तेलंगाना पुलिस के एसआइ मंजेनुलू ने न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड देने की मांग की। साथ ही छिनतई के सबूत संबंधित कागजात पेश किया। प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी अभिजीत पांडेय की अदालत ने दोनों आरोपितों को तेलंगाना ले जाने के लिए तीन दिनों का ट्रांजिट रिमांड दिया है। तेलंगाना पुलिस दोपहर को दोनों को लेकर निकल गयी।विदित हो कि 26 अप्रेल को जीतीनेटला में एक महिला से सोने की चेन छीन ली गई थी। इसे लेकर वहां की पुलिस ने घटनास्थल के पास की सीसीटीवी फुटेज को निकाला। स्थानीय लोगो ने बताया था कि दोनों झारखंड के गिरिडीह का रहने वाला है। पुलिस दोनों के बारे में पता करते हुए पहुंची थी।