धैया में जलजमाव से निजात को अध्ययन करेगी टीम
धैया में जलजमाव से निजात को अध्ययन करेगी टीम
डीजे न्यूज, धनबाद : धैया के रानीबांध तालाब के पास मुख्य सड़क पर जलजमाव की समस्या से आमजनों को निजात दिलाने को लेकर गुरुवार को डीसी वरुण रंजन ने आईआईटी-आईएसएम में निदेशक जेके पटनायक के साथ बैठक की। इस समस्या के स्थायी निदान को जिला प्रशासन और आईएसएम की टीम के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान स्थायी समाधान हेतु अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम निर्माण को लेकर विशेष चर्चा की गई। साथ ही सम्प निर्माण और अन्य पहलुओं पर बारीकी से चर्चा की गई। एक-दो दिनों में जिला स्तरीय टीम का गठन करने का निर्णय लिया गया। टीम में जिला प्रशासन के साथ आईएसएम की टेक्निकल टीम रहेगी। टीम सभी पहलुओं पर बारीकी से समन्वय के साथ अध्ययन करेगी और इस माह के अंत तक स्थायी समाधान के निष्कर्ष पर रिपोर्ट सौंपेगी। स्थायी समाधान के निष्कर्ष के बाद वहां जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ कर जल जमाव की परेशानी से निजात मिलेगी। बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, पथ प्रमंडल, पीएचईडी के प्रतिनिधि के साथ आईएसएम की टीम मौजूद थी।