519 पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच करने टीम गई पटना
डीजे न्यूज, धनबाद : पारा शिक्षक जिन्हें अब सहायक अध्यापके कहा जाता है के शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के जांच की जांच की शुरूआत बिहार से हो रही है। डीएसई के निर्देश पर एक टीम पटना के लिए रवाना हो गई। यह टीम वहां 519 पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच करेगी। डीएसई इंद्र भूषण सिंह ने बताया कि पारा शिक्षकों की होने वाली आकलन परीक्षा के पूर्व जिले में कार्यरत करीब 2650 पारा शिक्षकों के शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन किया जाना है। मुख्यालय का निर्देश है कि जल्द से जल्द प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया जाए ताकि आंकलन परीक्षा की तिथि को निर्धारित किया जा सके। अधिकांश पारा शिक्षकों का प्रमाण पत्र बिहार बोर्ड से है। कुछ प्रमाण पत्र जैक बोर्ड का भी है। इसके लिए दो टीम बनाया गया है। बिहार बोर्ड के प्रमाण पत्रों की संख्या अधिक होने के कारण टीम को पहले वहां भेजा गया है। बताते चले कि जिला शिक्षा अधीक्षक ने सहायक प्राध्यापकों से उनका प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र के साथ सूची हार्ड एवं साफ्ट कापी सात जून तक मांगी थी। वेतनमान में बढ़ोतरी को लेकर पारा शिक्षकों का आंकलन परीक्षा में उत्तीर्ण होने अनिवार्य है। इसके लिए उन्हें अधिकतम चार अवसर मिलेंगे। यदि कोई पारा शिक्षक इसमें शामिल नहीं होता है तो यह मान लिया जाएगा कि वह इस परीक्षा में शामिल होने के लिए एक अवसर का उपभोग कर लिया है। विभाग द्वारा परीक्षा का पैटर्न तैयार कर लिया गया है। यह परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा ली जाएगी।