सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों की टीम मतदान के प्रति करेगी जागरूक

0

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों की टीम मतदान के प्रति करेगी जागरूक

डीजे न्यूज, धनबाद: आसन्न विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त वोट प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने जिले के प्रमुख सोशल मीडिया इनफ्लुएंसरों के साथ कार्यालय कक्ष में बैठक की। नगर आयुक्त ने कहा कि लोगों तक किसी भी संदेश को पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया एक बहुत ही शक्तिशाली एवं प्रभावशाली उपकरण है तथा एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हाट्सएप जैसे मंचों पर बड़ी संख्या में उपयोगकर्ता हैं, जिन तक पहुंचने की जरूरत है। उन्होंने कहा की इन्फ्लुएंसर की यह बैठक हमें वोट प्रतिशत बढ़ाने, युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के साथ साथ कम मतदान वाले क्षेत्रों में विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर प्रचार और प्रसार में हमारी मदद करेगी। स्वीप कोषांग के तहत किये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में उन्हें जानकारी दी गई, साथ हीं उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने को भी आमंत्रित किया। इस दौरान सभी इनफ्लुएंसर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपने विचार रखे। रोचक कहानी के माध्यम से, ब्लॉगर के माध्यम से, तो किसी ने लघु फिल्म के माध्यम से जागरूक करने का सुझाव दिया। नगर आयुक्त ने चुनाव के इस महापर्व में सभी इनफ्लुएंसरों को अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु अपील किया। उन्होंने कहा कि देश के सम्मानित नागरिक का कर्तव्य निभाएं एवं सभी से वोट करने की अपील भी करें। सोशल मीडिया में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु तरह-तरह के कंटेंट का निर्माण कर पोस्ट करने हेतु भी अपील की गई। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर युवाओं के साथ जुड़ने और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इतना ही नहीं विभिन्न क्षेत्रों के लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों की एक टीम बनाई है जो मतदान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करेंगे। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, डीपीएम जेएसएलपीएस  शैलेश रंजन, सहायक नगर आयुक्त  प्रकाश कुमार, एसएमपीओ विनीता कुमारी, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर जिशान कादरी, सनातन महतो, शांभवी कुमारी समेत अन्य मौजूद रहें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *