डीजीएमएस अधिकारीयों की टीम ने लिया कनकनी कोलियरी परियोजना का जायजा
डीजे न्यूज लोयाबाद (धनबाद) : डीजीएमएस की टीम बुधवार को कनकनी पहुंची । कनकनी कोलियरी परियोजना की जांच की।व्यू प्वाइंट से परियोजना का जायजा लिया । जांच के बाद अधिकारियों ने परियोजना के चारों तरफ फेसिंग करने का निर्देश दिया। करीब एक बजे डिप्टी डायरेक्टर जेनरल मुकेश सिन्हा के नेतृत्व में डीजीएमएस के पहुंचे अधिकारीयों की टीम ने पैच के नक्शे का अवलोकन किया। पानी की निकासी तथा ओ बी आर को हटाने के बारे में जानकारी ली और इस संबंध में दिशानिर्देश दिए। सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए कहा गया । सिजुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक पीके दुबे ने अधिकारियों को बताया कि सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन हो रहा है। कोलियरी के पीओ बीके झा तथा प्रबंधक संजय चौधरी ने संयुक्त रूप से बताया कि रेलवे को 61 हजार रुपया जमा करा दिया गया है। फेज दो का अब बहुत जल्द परमिशन मिल जाएगा। इस परियोजना से कुल दस लाख टन कोयला का उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है ।बताते चलें कि इस कोलियरी में दो दो आउटसोर्सिंग कंपनी काम कर रही है। एक रामअवतार और हिलटाप आउटसोर्सिंग कंपनी है। रेलवे से परमिशन नहीं मिलने के कारण करीब एक साल से अधिक समय से हिलटाप बंद है। रामअवतार कंपनी काम कर रही है लेकिन अभी उसके द्वारा ओबीआर हटाया जा रहा है।