शिक्षकों को शीघ्र मिलेगी ग्रेड चार मेंं प्रोन्नति : मनोज कुमार

0

शिक्षकों को शीघ्र मिलेगी ग्रेड चार मेंं प्रोन्नति : मनोज कुमार

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ से वार्ता में जिला शिक्षा अधीक्षक ने की घोषणा

हुसैनाबाद में अनुमंडलीय पेंशन अदालत लगाने पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने जताई सहमति

डीजे न्यूज, डाल्टनगंज : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के पलामू जिले के प्रखंड अध्यक्षों व सचिव का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को पलामू के जिला शिक्षा अधीक्षक मनोज कुमार से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षकों की मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक से वार्ता की। वार्ता में संघ के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार दुबे ने हुसैनाबाद में अनुमंडलीय पेंशन अदालत लगानी की मांग की। इस पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने सहमति जताई। उन्होंने 12 जुलाई से 15 जुलाई के बीच कभी भी तिथि तय कर इसकी सूचना देने की बात कही। इसके अलावा लंबे समय से लंबित प्रोन्नति के मुद्दे को उठाया। जिला शिक्षा अधीक्षक से संघ के जिला संयुक्त सचिव विनय मांझी ने पूछा कि आखिर शिक्षकों को प्रोन्नति कब दी जाएगी? इस पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि प्रोन्नति अब फाइनल स्टेज पर है। कुछ वक्त दीजिए ताकि त्रुटिरहित प्रोन्नति आप सबों को दे सके। साथ ही भिन्न-भिन्न मुद्दे पर प्रखंड के अध्यक्ष व सचिव ने अपने-अपने प्रखंड की समस्याओं को रखा। प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार दुबे, संयुक्त सचिव विनय मांझी, लेस्लीगंज प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार, चैनपुर प्रखंड सचिव उदय सिंह चेरो, पाटन प्रखंड अध्यक्ष प्रियेश कुमार, सचिव नागेश कुमार आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *